Bharat Express

RRR 2: एसएस राजामौली नहीं करेंगे सीक्वल का निर्देशन, हॉलीवुड के निर्माताओं के संग मिलाएंगे हाथ, जानिए क्या है वजह

RRR Sequel Confirmed: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनाई गई एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के सीक्वल की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. इसका सीक्वल ‘एसएसएमबी 29’ को पूरा करने के बाद आएगा.

Critics Choice Awards 2023: 

फिल्म आरआरआर का पोस्टर और डायरेक्टर एस एस राजामौली.

RRR Movie Sequel: दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. वहीं, इस फिल्म के चर्चित नाटू-नाटू सॉन्ग को ऑस्कर अवार्ड मिला था. लोग अब इस फिल्म के सीक्वल यानी दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. आज इसके सीक्वल की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. हालांकि, ‘आरआरआर’ के सीक्वल का डायरेक्शन इस बार एसएस राजामौली नहीं करेंगे.

एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद, जो कि ‘आरआरआर’ फिल्म के लेखक भी हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि ‘आरआरआर’ की अगली कड़ी ‘आरआरआर 2’ पर काम चल रहा है. विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, “हम राम चरण और जूनियर एनटीआर को लेकर ही ‘आरआरआर’ का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं. इस फिल्म में दोनों सितारे होंगे और इसे हॉलीवुड मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा.” उनके इस बयान के बाद से अब फिल्म में किसी हॉलीवुड निर्माता को शामिल किए जाने की संभावना है.

मी​डिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘आरआरआर’ फिल्म के लेखक की ओर से बताया गया ​है कि इसके सीक्वल का डायरेक्शन एसएस राजामौली की देखरेख में कोई और करेगा. बहरहाल, ‘एसएसएमबी 29’ पर काम चल रहा है. ‘एसएसएमबी 29’ को फिल्म ‘आरआरआर’ से भी बड़ी बताया जा रहा है. लेखक विजयेंद्र प्रसाद के मुताबिक, ‘एसएसएमबी 29’ खत्म करने के बाद राजामौली ‘महाभारत’ पर काम शुरू करेंगे.

  • भारत एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ के लिए मनोज मुंतशिर का माफीनामा: कहा, “भावनाएं आहत हुईं, हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं”, लोगों ने लगा दी क्लास, बोले- अच्छा है! मोटा पैसा बनाओं, फिर माफी मांग लो…



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read