Bharat Express

सलमान खान के घर फायरिंग मामले का बिहार से तगड़ा कनेक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर आरोपियों ने किए कई बड़े खुलासे

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में लगातार नई-नई जानकारी सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं.

Salman Khan House Firing

Salman Khan House Firing

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में लगातार नई-नई जानकारी सामने आ रही है. दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से अरेस्ट किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं. इस बीच हमले के एक आरोपी ने यह भी बताया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में कैसे आया था.

दोनों आरोपी का बिहार से था कलेक्शन

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर पाल बिहार के पश्चिम चंपारण का रहने वाला है. पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र महसी गांव निवासी आरोपी सागर के पिता का एक बयान सामने आया है. सागर के पिता जोगिंदर शाह ने कहा कि जब उन्हें मुंबई में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में अपने बेटे के नाम के बारे में पता चला तो वे हैरान रह गए.

Salman Khan House Firing

जोगिंदर शाह ने आगे कहा, “मैं दिहाड़ी मजदूर हूं. मुझे इस मामले में अपने बेटे की संलिप्तता के बारे में सोशल मीडिया से ही पता चला. जब मुझे उसकी इस करतूत के बारे में पता चला तो यह मेरे लिए एकदम से चौंकाने वाला था. हम नहीं जानते कि ये सब कैसे हुआ. वह पहले कभी किसी भी अपराध में लिप्त नहीं था. कुछ साल पहले वह जालंधर में काम कर रहा था. मुझे नहीं पता कि वह आखिर मुंबई कैसे पहुंचा.”

फायरिंग करने के लिए मिले थे 1 लाख एडवांस

घर किराए पर लेने के लिए दोनों ने बकायदा रेंट एग्रीमेंट बनवाया और इसके लिए अपना असली आधार कार्ड इस्तेमाल किया. एग्रीमेंट के मुताबिक उन्होंने मकान मालिक को 10 हजार रुपए एडवांस जमा किए और प्रतिमाह किराया 3500 रुपए तय किया गया. पनवेल में कुछ दिनों तक रहने के बाद दोनों होली पर 18 मार्च को चंपारण चले गए. हालांकि, 1 अप्रैल को दोनों लौट आए. इसके बाद 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों ने ब्रांद्रा में सलमान खान के घर पर फायरिंग की. सलमान बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके घर पर हमलावरों ने 5 राउंड फायरिंग की. 4 गोलियां दीवार पर लगीं, जबकि एक गोली उनके घर की उस गैलरी में जा लगी, जहां सलमान अक्सर खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नजर पर थे आरोपी

अब तक की जांच में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि हमलावरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर ही इस वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल, सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को गोलीबारी की गई थी. वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने एक्टर के घर के आसपास 3 बार रेकी की थी. दोनों हमलावरों को सलमान के बांद्रा में स्थित घर पर फायरिंग करने का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिया था.

Bharat Express Live

Also Read