Bharat Express

Salman Khan Security: बढ़ाई जा सकती है सलमान खान की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस

Salman Khan Security: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि एक्टर ने बिश्नोई समुदाय से काले हिरण के मामले को लेकर अभी तक माफी नहीं मांगी है.

Salman Khan And Lawrence Bishnoi

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई

Salman Khan: एक न्यूज चैनल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा अपने इंटरव्यू में अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस द्वारा सलमान की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा रही है.

कहा माफी मांगें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें

हाल में दिए अपने इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान या फिर माफी मांगें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें. समलान को धमकी देते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वह जल्द ही या बाद में सलमान का ईगो तोड़ देगा. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा की समीक्षा करना शुरु कर दिया है. माना जा रहा है कि गैंगस्टर की धमकी के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती हैं.

हमारा समाज एक्टर से नाराज

इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेता सलमान खान को दिए धमकी को लेकर उससे सवाल किया गया तो लॉरेंस बिश्नोई का कहना था कि काले हिरण के मामले में सलमान ने माफी नहीं मांगी है. अगर वह अभी भी बिश्नोई समुदाय से जांबेश्वरी मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगता है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. समुदाय के माफ करने के बाद वह उन्हें छोड़ सकता है.

लोकप्रियता के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि एक्टर ने बिश्नोई समुदाय से मामले को लेकर अभी तक माफी नहीं मांगी है. बचपन से ही मेरे मन में सलमान के लिए गुस्सा भरा है. सलमान का ईगो हम जरूर तोड़ देंगे. इसके अलावा बिश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान ने उसके समाज के लोगों को पैसों की भी पेशकश की थी. सलमान इसके अलावा उसका कहना था कि वह सलमान खान को लोकप्रियता के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेगा.

इसे भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक का जेल से प्लान, पत्नी शाइस्ता को वारदात की कमान… उमेश पाल हत्याकांड में ‘लेडी बाहुबली’ ने खेला खूनी खेल!

सलमान खान मिली है यह सुरक्षा

सलमान की जान के खतरे को देखते हुए ही पिछले साल अगस्त में मुंबई पुलिस ने उन्हें गन लाइसेंस भी जारी किया था. वहीं पिछले साल नवंबर से सलमान को महाराष्ट्र सरकार द्वारा Y + सिक्योरिटी भी दी गई है.

Bharat Express Live

Also Read