बिग बॉस ओटीटी 3 हुआ कैंसिल
Bigg Boss OTT 3: बीते रविवार (13 अप्रैल को) सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवारों ने हवाई फायरिंग की थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस की ओर से एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इस बीच 15 अप्रैल को बिग बॉस के मेकर्स ने ओटीटी के सीजन 3 का अनाउंसमेंट कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें सलमान भी नजर आ रहे थे. लेकिन, बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. जिससे अंदाजा लगाया गया कि बिग बॉस ओटीटी 3 को इस बार सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ हुआ कैंसिल?
बिग बॉस के फैन पेज ने सीजन 3 को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में उसने बताया है कि मेकर्स ने पहले तो बिग ‘बॉस ओटीटी 3’ को लेकर घोषणा की थी लेकिन अब उन्होंने पोस्ट हटा दी. जिसके बाद लग रहा है कि मेकर्स का अभी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ लाने का कोई प्लान नहीं है. ऐसे में मेकर्स ने कहा है कि अगर कोई और अपडेट होगा तो हम जरूर पोस्ट करेंगे.
This is just a random post by endemol and no way does confirm #BiggBossOTT3 arrival. There are no plans of #BiggBossOTT3.
If there is any further update we will post pic.twitter.com/MQWnCgehyZ
— The Khabri (@TheKhabriTweets) April 16, 2024
मेकर्स ने क्यों डिलीट की अनाउंसमेंट पोस्ट
मेकर्स ने ये कदम उस वक्त उठाया है जब सलमान खान के घर के बाहर रविवार को फायरिंग हुई है, जिसके बाद भाईजान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में मेकर्स का ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को कैंसिल करना उसी ओर इशारा कर रहा है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, फैंस को अभी बिग बॉस ओटीटी 3 का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
दूसरे सीजन को सलमान खान ने किया था होस्ट
बता दें कि अब तक बिग बॉस ओटीटी के 2 सीजन आ चुके हैं. जिसमें पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था. वहीं, दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. जबकि, इसका तीसरा सीजन भी भाईजान ही होस्ट करेंगे. लेकिन, शो कब तक आता है, फैंस को इसका इंतजार करना होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.