Heeramandi Review
Heeramandi Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ आखिरकार OTT पर रिलीज हो गई है. वहीं वेब सीरीज को लेकर मिक्स रिव्यू फैंस से मिल रहे हैं. इसी बीच बिग बजट शो के बारे में बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने बताया कि वह 70 और 90 के दशक की तीन अदाकाराओं को वेब सीरीज में लेना चाहते थे. इतना ही नहीं लिस्ट में दो पाकिस्तानी एक्टर्स का भी नाम शामिल है, लेकिन कहानी इतनी विस्तृत थी, इसलिए फिल्म नहीं बन पाई. 8 एपिसोड की इस सीरीज को देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. आइए जानते हैं ‘हीरामंडी’ के रिव्यू…
18 साल से ज्यादा उम्र वाले देख पाएंगे ‘हीरामंडी’
पहले जान लीजिए संजय लीला भंसाली ने प्रीमियर पर लिली सिंह से बात करते हुए बताया कि हीरामंडी का आईडिया उनके पास 18 साल से है. उन्होंने कहा, “यह 18 साल पहले की बात है, एक समय रेखा जी, करीना और रानी मुखर्जी थीं. फिर यह दूसरी कास्ट में बदल गई. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि हीरामंडी एक फिल्म होने वाली थी. गौरतलब है कि हीरामंडी आजादी से पहले के लाहौर में, तवायफों और नवाबों की दुनिया पर बेस्ड है.
View this post on Instagram
‘हीरामंडी’ के कास्ट
बता दें, संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई पहली वेब सीरीज, हीरामंडी द डायमंड बाजार में मनीष कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ताहा शाह, फरदीन खान और शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की कहानी
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की बात करें तो नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में यहां मनीषा कोइराला और उनसे जुड़ी औरतों के जरिये हीरामंडी के शानो-शौकत के आखिरी पलों को दिखाया है. वेब सीरीज में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा के जरिये जहां ताकत का संघर्ष नजर आता है. तो वहीं शर्मीन सहगल के जरिये ऐसी लड़की की कहानी दिखाई है जो इस दुनिया से दूर रहना चाहती है. वहीं कोई आजादी के लड़ाई के लिए आवाज बुलंद कर रही है तो किसी की अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी है.
View this post on Instagram
इनके अलावा हीरामंडी में कुछ नवाब जो मल्लिकाजान की चौखट पर आते हैं. इस तरह से संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी के जरिये उस दौर की कहानी को दिखाया है जो बहुत ही कम देखने को मिली है. लेकिन कहानी में पात्र और घटनाएं पिरोई हुई नजर नहीं आती हैं. सिर्फ पैसे का जलवा नजर आता है और यह दिखता है कि किसी भी सामान्य चीज को कितना भव्य बनाया जा सकता है.
पढ़िए ‘हीरामंडी’ का ट्विटर रिव्यू
#HeeramandiReview: The story is good but the execution failed badly. It’s heavy with dull moments.#Heeramandi #HeeramandiTheDiamondBazaar #SanjayLeelaBhansali#ManishaKoirala #AditiRaoHydari #SonakshiSinha #RichaChadha#SharminSehgal #SanjeedaSheikh pic.twitter.com/TYpIA9BxzI
— MJ Cartels (@Mjcartels) May 1, 2024
#HeeramandiReview
Dir. #SanjayLeelaBhansali
[⭐⭐⭐]#Heeramandi is a visually stunning series, arguably the best-made in India so far. Every frame is rich in detail, boasting elaborate set designs, beautiful lighting, and stunning costumes adorned by the actresses. (1/3) pic.twitter.com/mOzcX29Hho— Raaj TeewaRi (@raajteewari_) May 2, 2024
Rating – ⭐️⭐️
𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐃𝐈𝐒𝐀𝐏𝐏𝐎𝐈𝐍𝐓𝐌𝐄𝐍𝐓 #Heeramandi is Sanjay Leela Bhansali’s most ambitious project & that is visible in every single frame .
Despite its extraordinary grand sets ,the series lacks a compelling story and most importantly… pic.twitter.com/bWIQhqjFLN
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 1, 2024
Ratings
रेटिंग: 2.5/5 स्टार
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.