Bharat Express

Satish Kaushik Death: फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने दी है.

Satish Kaushik Death

सतीश कौशिक (फाइल फोटो)

Satish Kaushik Death: मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अभिनेता अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया. खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया.

अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. अनुपम खेर ने कहा, ‘‘ बेचैनी महसूस होने के बाद उन्होंने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा.’’ उन्होंने ट्वीट किया, जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति

ये भी पढ़ें: Bholaa Trailer: रिलीज हुआ ‘भोला’ का धांसू ट्रेलर, एकबार फिर अजय संग नजर आएंगी तब्बू

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र कौशिक को ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली. हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की. वह एक निर्देशक भी थे, उन्होंने ‘तेरे नाम’, ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read