Bharat Express

इस देश में मनाया जाता है Shreya Ghoshal Day, सुपर पावर देश में भारतीय सिंगर के सुरों का जलवा

श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर श्रेया घोषाल आज यानी 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं.उन्होंने अब तक 1000 से अधिक गाने गाए और उनकी सुरीली आवाज ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी है.

Shreya Ghoshal Birthday

Shreya Ghoshal Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) आज यानी 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. श्रेया अब तक 1000 से अधिक गाने गा चुकी हैं और उनकी आवाज का जादू सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चलता है.

इतना ही नहीं संगीत की दुनिया में श्रेया घोषाल का नाम इतनी शिद्दत से गूंजता है कि अमेरिका (America) में भी उनके सम्मान में एक दिन समर्पित किया गया है. 26 जून को ‘श्रेया घोषाल डे’ (Shreya Ghoshal Day) मनाया जाता है. साल 2010 में, जब श्रेया अमेरिका के ओहियो पहुंचीं, तो वहां के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने उनकी संगीत साधना को सम्मानित करते हुए 26 जून को ‘श्रेया घोषाल डे’ घोषित किया. उनके फैंस की लिस्ट में अमेरिका का गवर्नर भी शामिल हैं.

बचपन से ही था संगीत से गहरा नाता

श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad) के बेहरामपुर में हुआ था. संगीत का हुनर उन्हें विरासत में मिला था और उनकी पहली गुरु उनकी मां थीं, जिन्होंने उन्हें संगीत की बारीकियां सिखाईं. सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया और तभी से यह तय हो गया था कि वह संगीत की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irshad pklr (@irshad_pklr_)

रियलिटी शो ने बदली किस्मत

श्रेया घोषाल ने अपने करियर की शुरुआत विभिन्न संगीत प्रतियोगिताओं से की, लेकिन उनकी असली पहचान सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से बनी. इस शो में अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने लाखों दिलों को जीता. इस दौरान जब संजय लीला भंसाली की मां ने श्रेया को गाते हुए सुना, तो वह इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने भंसाली को श्रेया को अपनी फिल्म में मौका देने की सलाह दी. उनकी इसी सलाह के चलते श्रेया को 16 वर्ष की उम्र में संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ में गाने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने ‘बैरी पिया’, ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘छलक छलक’, ‘मोरे पिया’ और ‘डोला रे डोला’ जैसे सुपरहिट गाने गाए.

श्रेया घोषाल के मशहूर गानें

‘देवदास’ के बाद श्रेया घोषाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने ‘जादू है नशा है’, ‘तेरी ओर’, ‘सुनी रहूं’, ‘नगाड़ा संग ढोल’, ‘मनवा लागे’ और ‘घर मोरे परदेसिया’ जैसे अनगिनत हिट गाने गाए, जो आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read