Bharat Express

The Kerala Story BO Collection: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरला स्टोरी’ का जादू , ताबड़तोड़ हुई कमाई, जानिए कितना रहा कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Collection: अदा शर्मा स्टारर मूवी ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने दूसरे दिन बहुत अच्छा बिजनेस किया है. जानिए शनिवार का कलेक्शन.

The Kerala Story Box Office Collection Day 2: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गयी है. ये फ़िल्म इन दिनों ख़ूब चर्चा में है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म विवादों में घिरी थी, फिर इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग भी की जा रही थी, खैर तमाम विवादों के बाद भी फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन रहा शानदार, दूसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की.

द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग फिल्म देखने के लिए बेताब थे. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन बेहतरीन रहा और ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने शुक्रवार को 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अब फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भी जबरदस्त उछाल आया है.

SacNilk के शुरुआती ट्रेड्स के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 12.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि कमाई का आंकड़ा इससे कम या ज्यादा हो सकता है. ‘द केरला स्टोरी’ ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

ये भी पढ़ें- UP News: गोंडा में दिन-दहाडे हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बीच-बचाव करने आए युवक को उतारा था मौत के घाट

क्या है फिल्म की कहानी ?

यह फिल्म केरल में गैर-मुस्लिम लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर आधारित है. उस पर “गलत दावा” करने का आरोप लगाया गया था कि 32,000 महिलाएं कट्टरपंथी बन गईं और उन्हें आतंकी मिशनों में तैनात कर दिया गया. जबकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उपयुक्त पाया, इसके रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली कई याचिकाएं दायर की गईं हैं.

द केरला स्टोरी की स्टार कास्ट

फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में है. चारों की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read