Bharat Express DD Free Dish

Tom Cruise Loves Hindi Movies: हिंदी सिनेमा से टॉम क्रूज का खास लगाव, बोले- ‘यहां फिल्में बनाना चाहता हूं’

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने भारत और हिंदी सिनेमा के प्रति प्यार जताते हुए कहा”मैं बॉलीवुड फिल्म बनाना चाहता हूं. चलिए जानें टॉम के भारत प्रेम की खास बातें और उनकी नई फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ से जुड़ी जानकारी.

Tom cruise loves hindi movies
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Tom cruise loves hindi movies: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग’ शनिवार को भारत में रिलीज हो चुकी है. फिल्म प्रमोशन में जुटे अभिनेता टॉम क्रूज ने बताया कि उन्हें हिंदी सिनेमा से प्यार है और उनकी हिंदी फिल्म बनाने की इच्छा भी है.

भारत से है खास जुड़ाव

‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता टॉम क्रूज ने भारतीय संस्कृति, सिनेमा और निवासियों के प्रति अपने खूबसूरत यादों, अनुभव और लगाव को साझा किया. उन्होंने बताया, “मुझे भारत से बहुत प्यार है. भारत एक अद्भुत देश है, यहां के लोग और संस्कृति शानदार हैं. मेरा भारत का अनुभव मेरी यादों में बस गया है. जब मैं वहां पहुंचा, ताजमहल देखने गया और मुंबई में भी समय बिताया, मुझे हर पल बहुत अच्छी तरह याद है.”

बॉलीवुड फिल्मों के हैं दीवाने (Tom cruise loves hindi movies) 

अभिनेता ने आगे कहा, “मैं भारत में जाकर वहां पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा. मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं. वहां की फिल्मों की खासियत भी खासा पसंद आती है. मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब किसी सीन में कोई अचानक गाना शुरू कर देता है.”

भारत दौरे को लेकर उत्साहित

टॉम ने बताया कि वह भारत फिर से जाने के लिए उत्साहित हैं. वहां पर उनके कई दोस्त बन चुके हैं. उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया, “मेरी इच्छा है कि मैं बॉलीवुड शैली की फिल्म बनाऊं. मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं. मुझे भारतीय सिनेमा के कलाकार, गायक, डांस सब पसंद हैं.”

ये भी पढ़ें: King के स्टारकास्ट में दीपीका पादुकोण और सुहाना खान के साथ जुड़ीं अब ये एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ पहले रही है जबरदस्त जोड़ी

छह दिन पहले रिलीज हुई ‘मिशन इम्पॉसिबल’

‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग’ भारत में तय समय से छह दिन पहले रिलीज हुई है. पहले फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली थी. फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है. पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग’ प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है.

एथन हंट के किरदार में फिर से वापसी

एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ’ ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं. टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौटे हैं. फिल्म में उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम भूमिकाओं में हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read