किशोर कुमार
Kishore Kumar: अपनी आवाज से सबका दिल जीतने वाले किशोर कुमार बॉलीवुड के बहुत बड़े गायक थे. सिंगर होने के साथ-साथ किशोर कुमार एक अभिनेता भी थे. किशोर कुमार ने करीब 88 फिल्मों में काम किया और अनगिनत गाने भी गाए. वो सबसे बहुत अलग थे कुछ लोग उनका स्वभाव पसंद करते थे तो कुछ लोगों को वो काफी अजीब लगते थे.
ऐसा इसलिए क्योंकि किशोर दा काफी मूडी स्वाभाव के थे. उनकी ये खासियत थी कि वो सारा काम अपने हिसाब से करते थे. किशोर कुमार की जिंदगी के कई किस्से हैं जिनकी फिल्मी दुनिया में काफी चर्चा होती है. उनसे जुड़ा एक किस्सा तो ऐसा भी है जिससे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है वो किस्सा?
किशोर दा ने काट लिया था डायरेक्टर का हाथ
फिल्म के सेट पर उनकी हरकतों का लोग खूब आनंद लेते थे. एक्टिंग से ज्यादा वो मजाक किया करते थे. वहीं उन्होंने अपने घर के बाहर बिवेयर ऑफ किशोर का बोर्ड भी लगा रखा था ताकि जो भी उनके घर आए उनके मजाकिया स्वभाव से सावधान रहे. ऐसा ही एक किस्सा याद आता है जब उन्होंने अपने घर पर आए एक नर्देशक का हाथ ही काट लिया था.
दरअसल, निर्देशक एचएस रवैल किशोर कुमार को उनकी फिल्म करने के लिए पैसे देने के लिए उनके घर आए थे. किशोर कुमार ने बहुत प्यार के साथ पैसे ले लिए. हालांकि पैसे देने के बाद जब एचएस रवैल ने किशोर कुमार से हाथ मिलाने के लिये अपना हाथ बढ़ाया तो किशोर कुमार ने उनके हाथ पर काट लिया. जिसके बाद उन्होंने किशोर दा से इसका कारण पूछा तो किशोर दा ने जवाब देते हुए कहा कि क्या आपने बाहर लगा बोर्ड नहीं पड़ा था.
आधी मूंछ-आधा सिर मुंडवाकर सेट पर पहुंचे किशोर कुमार
इतना ही नहीं किशोर दा ने अपने लिए नो मनी नो वर्क की पॉलिसी भी लागू कर रखी थी. वो बिना पैसे के फिल्म करने से मना कर दिया करते थे. वहीं फिल्म करने के बाद अगर उन्हें आधी या कम फीस मिला करती थी तो वो अलग-अलग तरीकों से प्रोड्यूसर्स के नाम में दम कर देते थे.
एक बार तो प्रोड्यूसर ने जब फिल्म के लिए किशोर दा को आधी फीस दी तो वह फिल्म शूटिंग के दौरान आधा सिर और आधी मूंछ मुंडवा कर सेट पर आ गए थे. उनकी इस हरकत पर जब डायरेक्टर ने इसका कारण पूछा तो किशोर दा ने कहा कि आधी फीस तो गेटअप भी आधा ही मिलेगा. जब फीस पूरी मिलेगी तो गेटअप भी पूरा हो जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.