Bharat Express

यूट्यूबर भुवन बाम हुए डीपफेक वीडियो का शिकार, पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

Bhuvan Bam Deepfake video Viral: यूट्यूबर भुवन बाम डीपफेक वीडियो का शिकार हुए है, जिसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है..

Bhuvan Bam Deepfake video Viral

Bhuvan Bam Deepfake video Viral: यूट्यूब सेंसेशन और एक्टर भुवन बाम का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इसे लेकर बाम ने अपने फैंस को अलर्ट किया है. इस डीपफेक वीडियो में भुवन लोगों से सट्टेबाज के जरिए टेनिस में इन्वेस्ट करने का आग्रह कर रहे हैं.

यूट्यूबर भुवन बाम ने की अपने फैंस से ये रिक्वेस्ट… (Bhuvan Bam Deepfake video Viral)

भुवन ने फैंस को अलर्ट करते हुए कहा, ‘मैं अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स को मेरे एक डीपफेक वीडियो के बारे में अलर्ट करना चाहता हूं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. जिसमें लोगों से सट्टेबाज के जरिए टेनिस में इन्वेस्ट करने के लिए कहा जा रहा है.’ इसके साथ ही डीपफेक वीडियो को लेकर भुवन की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)

भुवन बाम ने कराई ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

आपको बता दें कि भुवन ने आगे कहा, ‘मेरी टीम ने पहले ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है, और वे मामले की जांच कर रहे हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस वीडियो के झांसे में न आए. कृपया सुरक्षित रहें और ऐसा कोई भी निवेश करने से बचें, जिससे परेशानी या आर्थिक नुकसान हो. सतर्क रहना और इन धोखेबाजों के झांसे में न आना बहुत जरूरी है.’

यह भी पढ़ें : सिंगर Usha Uthup के दूसरे पति जानी चाको उत्थुप का हुआ निधन, कार्डियक अरेस्ट बनी मौत का कारण

‘ताजा खबर’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे यूट्यूबर (Bhuvan Bam Deepfake video Viral)

वर्कफ्रंट की बात करें तो भुवन ‘ताजा खबर’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. हिमांक गौर द्वारा निर्देशित इस फैंटेसी कॉमेडी थ्रिलर में श्रेया पिलगांवकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, प्रथमेश परब, नित्या माथुर और शिल्पा शुक्ला भी हैं.

Also Read