Bharat Express

AUS vs NZ: हाईवोल्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया, रचिन रवींद्र की शतकीय पारी गई बेकार

AUS vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को खेले गए डबल हेडर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज कर ली.

AUS Won

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया (सोर्स-X)

AUS vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 383 रन ही बना सकी और टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच बने.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने जोरदार शुरुआत की लेकिन 8 वें ओवर में 61 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा. डेवोन कॉन्वे 28 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गये. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रचिन रवींद्र ने विल यंग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दसवें ओवर में विल यंग भी 32 रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड के शिकार हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डैरिल मिचेल ने रचिन रविंद्र के साथ अच्छी साझेदारी की. 24 वें ओवर में मिचेल 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कप्तान टॉम लेथम 21 रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 41 वें ओवर में रचिन रवींद्र 89 गेंदों में 116 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गये. रवींद्र ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए. जिमी निशम और मिचेल सैंटनर ने पारी को जीत की ओर बढ़ाया लेकिन 44वें ओवर में सैंटनर 17 रन बनाकर आउट हो गये. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैट हेनरी 9 रन बनाकर आउट हो गये. जीमी निशम 39 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं ट्रेंट बोल्ट 8 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह से पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 383 रन ही बना सकी और टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 388 रन

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने कीवी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा. वह 65 गेंदों में 81 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श ने ट्रेविस हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 24 वें ओवर में कंगारू टीम को दूसरा झटका लगा. ओपनर ट्रेविस हेड 67 गेंदों में 109 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. हेड ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 7 छक्के जड़े.

मिचेल मार्श ने 36 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 18-18 रन बनाए. मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जॉश इंग्लस 38 रन और कप्तान पैट कमिंस 37 रन बनाए. मिचेल स्टॉर्क एक रन और एडम जम्पा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. इस तरह से पूरी टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर ऑल आउट हो गई. ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

तीन गेंदबाजों को मिली तीन-तीन सफलता

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ड और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट झटके. मिचेल सैंटनर को दो विकेट मिले. वहीं मैट हेनरी और जिमी निशम को एक-एक सफलता मिली. इधर, ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को तीन सफलता मिली. जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने को दो-दो विकेट झटके. वहीं ग्लेन मैक्सवेल को एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में Travis Head का धमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जॉश हेजलवुड.

न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read