Bharat Express

India vs England मैच में हार्दिक पांड्या की होगी वापसी? BCCI ने रिप्लेसमेंट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है.

Hardik Pndya

हार्दिक पांड्या (सोर्स-X)

IND vs ENG World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सके थे. जिसके चलते उस मैच में हार्दिक पांड्या की कमी महसूस हुई थी. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी बात कही है.

पांड्या के रिप्लेसमेंट पर BCCI ने दी जानकारी

बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. ऐसे में अभी उनके रिप्लेसमेंट जैसी चीजों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भर्ती किया गया है. उम्मीद है कि वह जल्द ठीक होकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे. पांड्या के रिप्लेसमेंट को लेकर अधिकारी ने कहा कि उनके पैर में सिर्फ मोच आई है. ऐसे में वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनके रिप्लेसमेंट का कोई सवाल ही नहीं बनता है.

ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: पाकिस्तान पर जीत के बाद राशिद खान संग खूब झूमे इरफान पठान, वायरल वीडियो ने लगाई आग

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या

बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी से टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस ने राहत की सांस ली होगी. हार्दिक पांड्या का डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना जरूरी है. टीम इंडिया अगल इंग्लैंड को अगले मैच में हरा देती है तो उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. भारतीय टीम अभी तक अपने पांच मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में अगर उसे इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत मिलती है तो वो लगातार छठा मुकाबला जीतने वाली टीम बन जाएगी. प्वाइंट टेबल की बात करें तो टीम इंडिया इस समय प्वाइंट टेबल में पांच मैच में जीत दर्ज कर पहले स्थान पर बनी हुई है. अगल वह एक मैच और जीत लेता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी आसान हो जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है. न्यूजीलैंड की टीम को अभी तक सिर्फ भारत के हाथों ही हार मिली है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read