Bharat Express

ENG vs PAK मैच में जो रूट ने बनाया इतिहास, World Cup में 1000 रन बनाने वाले बने पहले इंग्लिश बल्लेबाज

Joe Root In New Record: वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रूट अब इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Joe Root

जो रूट (सोर्स-X)

Joe Root In New Record: वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शानदार आगाज किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में जो रूट ने 77 रन की पारी खेली थी. हालांकि, इस मैच में इंग्लैंड को जीत नहीं मिली थी. वहीं टूर्नामेंट के आखिरी मैच में जो रूट ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, उसी तरह से उन्होंने टूर्नामेंट को समाप्त किया. पाकिस्तानक के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में उनके बल्ले से निकली फिफ्टी की बदौलत रूट ने वर्ल्ड कप में अपना एक हजार रन पूरा कर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

जो रूट के 1000 रन पूरे

पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए जो रूट ने वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे कर लिए और वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. रूट ने 26वें मैच की 25वीं पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. इससे पहले इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम कूच के नाम दर्ज था. कूच ने साल 1979 और 1992 के विश्व कप को मिलाकर 898 रन बनाए थे. रूट के नाम वर्ल्ड कप में 1034 रन दर्ज हो गए हैं. वर्ल्ड कप में जो रूट के खेले गए 25 पारियों में रूट ने 3 सेंचुरी और 6 फिफ्टी बनाए हैं.

वर्ल्ड कप में 1000 बनाने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में एक हजार रन बनाने वाले जो रूट पहले बल्लेबाज बने हैं लेकिन ओवरऑल की बात की जाए तो रूट 28वें बल्लेबाज हो गये हैं. उनसे पहले 27 बल्लेबाजों ने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, शाकिब अल हसन, एबी डिविलियर्स, ब्रायन लारा, क्रिस गेल, जैक कैलिस, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, एडम गिलक्रिस्ट, केन विलियमसन, मुश्फिकुर रहीम, जावेद मियांदाद, डेविड वॉर्नर, स्टीफन फ्लेमिंग, अरविंदा डी सिल्वा, हर्शल गिब्स, स्टीव स्मिथ, क्वींटन डीकॉक, विवियन रिचर्ड्स, मार्क वॉ, तिलकरत्ने दिलशान और रॉस टेलर ये रिकॉर्ड बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हराया, World Cup में खत्म हुआ दोनों टीमों का सफर

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read