हसन अली (सोर्स- X)
PAK vs SA: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अब तक पांच मैच खेल चुकी है. जिसमें उसे शुरुआत के दो मैचों में जीत मिली. उसके बाद लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में उसे अपने पड़ोसी अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. अब पाकिस्तान को छठा मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है. लेकिन इससे पहली टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज गेंदबाज हसन अली बीमार हो गए हैं.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को झटका
पाकिस्तान की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान को पिछली तीन मैच में हार मिलने के बाद अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आगे के सभी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीतना जरूरी है. अगला मैच कल यानी शुक्रवार को साउथ अफ्रीका से खेला जाना है. साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में मैच से पहले हसन अली का बीमार होना टीम के लिए झटके से कम नहीं है.
तेज गेंदबाज हसन अली हुए बीमार
बता दें कि हसन अली बीमार होने के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. वर्ल्ड कप के लिए हसन अली को उस समय जगह दी गई थी, जब टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होकर पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. इसके बाद लंबे समय से बाहर रहे हसन अली को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, हसन अली वर्ल्ड कप में कुछ ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup के बीच अपनी टीम छोड़ बांग्लादेश लौटे शाकिब अल हसन, जानें क्या है माजरा
पांच मैच में चटकाए हैं आठ विकेट
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए हसन अली ने अब तक खेले गए पांच लीग मैच में आठ विकेट लिए हैं. पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 33 रन देकर दो विकेट झटके थे. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ हसन अली ने 71 रन देकर 4 विकेट लिए थे. भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उनके नाम एक-एक विकेट दर्ज है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. लेकिन अब उनके बीमार हो जाने के बाद टीम की टेंशन बढ़ गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.