Bharat Express

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, भेजा गया अस्पताल

World Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गये हैं. 9वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लगी है.

Hardik Pandya

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या (सोर्स- X)

Hardik Pandya Injury: वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. मैच के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका 9वें ओवर में लगा, जब गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गये. वो मात्र तीन गेंद फेंककर मैदान से बाहर हो गये. उसके बाद उनका ओवर पूरा करने के लिए विराट कोहली आए.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल

भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चोटिल होकर बाहर हो गये हैं. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. जहां उनकी स्कैनिंग होगी. उसके बाद जख्म का पता चलेगा. शायद आज के मैच में अब हार्दिक पांड्या मैदान पर नहीं दिखेंगे. भारत के लिए पांड्या का चोटिल होना बड़ा झटका माना जा रहा है.

9वें ओवर फेंकने के दौरान पांड्या को लगी चोट

आठ ओवर की समाप्ती के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई नुकसान के 37 रन हो गया था. 9वां ओवर लेकर हार्दिक पांड्या आए. पहली गेंद उन्होंने लिट्टन दास को फेंकी, कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर लिट्टन दास ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर लिट्टन दास ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया. इसी दौरान हार्दिक पांड्या ने पैर से गेंद रोकने का प्रयास लेकिन गेंद नहीं रुकी और वो भी गिर गए. इस दौरान उन्हें चोट लग गई. वो दर्द से तड़पते दिखे. इसके बाद फिजियो टीम मैदान पर आई लेकिन वो आगे गेंद नहीं फेंक सके.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मैच से बाहर हुए शाकिब-अल-हसन

विराट कोहली ने पूरा किया पांड्या का ओवर

हार्दिक के ओवर के बचे हुए तीन गेंद फेंकने के लिए विराट कोहली आए. उन्होंने तीन गेंद में दो रन दिए. 9वें ओवर की चौथी गेंद विराट कोहली ने लिट्टन दास को फेंकी, कोई रन नहीं बना. इसके बाद पांचवें गेंद पर लिट्टन दास ने एक रन लिया. वहीं ओवर की आखिरी गेंद कोहली ने तंजीद हसन को फेंका, हसन ने स्वीपर कवर की दिशा में ड्राइव किया और एक रन चुरा लिया. इस तरह से हार्दिक पांड्या के ओवर के बचे हुए तीन गेंद कोहली ने फेंक कर पूरा किया.

Bharat Express Live

Also Read