Bharat Express

NZ vs SL: बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज से जब बोले केन विलियमसन, ‘पहले चेक कर लो हेलमेट’

NZ vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज से कप्तान केन विलियमसन ने हंसी मजाक की.

Angelo Mathews

एंजेलो मैथ्यूज (सोर्स-X)

NZ vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में लीग मुकाबला अपने अंतिम चरण में है. पिछले दिनों श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जो वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था. वह एक भी गेंद खेले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. वनडे में पहली बार कोई बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए था. उस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जब श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मैथ्यूज से कहा कि वह पहले अपना हेलमेट चेक कर लें फिर बल्लेबाजी शुरू करें.

केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ड ने मैथ्यूज से किया मजाक

न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज जब बल्लेबाजी करने आए तब कीवी कप्तान केन विलियमसन में उनसे मजाक किया और क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट होने वाले खिलाड़ी से कहा कि वह पहले अपना हेलमेट चेक करे ले कि वह सही है या नहीं. इस दौरान विलियमसन के साथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी वहीं पर थे. दोनों ने मैथ्यूज से हंसी मजाक किया. इस दौरान श्रीलंकाई ऑलराउंड के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी.

16 रन बनाकर आउट हुए मैथ्यूज

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाजी के दौरान चरिथ असलंका के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए. इसी दौरान कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मैथ्यूज से मजाक किया. इस दौरान एंजेलो भी मुस्कुरा दिए. हालांकि, इस मैच में मैथ्यूज कुछ खास नहीं कर सके और 27 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौका निकला. मिचेल सेंटनर की गेंद पर डेरिल मिचेल के हाथों मैथ्यूज कैच आउट हो गए.

बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज को लेकर टाइम आउट की अपील की थी इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दिया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद काफी बवाल हुआ. मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए ही चले गए. कई दिग्गजों ने कप्तान शाकिब अल हसन की आलोचना भी की थी.

ये भी पढ़ें- NZ vs SL: रचिन रविंद्र ने बल्ले से बरपाया कहर, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना रिकॉर्ड

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read