Bharat Express

PAK vs SL: पहले लगाया श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक, फिर अचानक अस्पताल क्यों पहुंचा ये बल्लेबाज?

वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से ये जानकारी दी गई है.

Kusal Mendis

कुसल मेंडिस (सोर्स- X)

World Cup 2023 PAK vs SL: वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 122 रनों की पारी खेलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पारी के दौरान मेंडिस ने 65 गेंदों पर अपना शतक जमाया. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 6 छक्के निकले. इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

मेंडिस को ले जाया गया अस्पताल

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार कुसल मेंडिस को पाकिस्तान के खिलाफ पारी खेलने के बाद मैदान से लौटते समय जकड़न का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 77 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद मैदान से लौटते समय जकड़न का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उनकी जगह दुशान हेमंत फील्डिंग करेंगे. वहीं सदीरा समरविक्रम विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

मेंडिस ने 65 गेंदों में जड़ा शतक

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने दूसरे मैच में कुसल मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रनों की पारी खेली. उन्होंने 65 गेंदों में शानदार शतक जड़ते हुए विश्व कप में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम था. उनके नाम वर्ल्ड कप में 70 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कुसल मेंडिस ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. 122 रनों की पारी खेलने के बाद कुसल मेंडिस पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज भी बन गये हैं. वह हसन अली के गेंद पर आउट हो गये.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 PAK vs SL: पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस ने जड़ा तूफानी शतक, टूटा कुमार संगकारा का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बात की जाय तो इस लिस्ट में भी कुसल मेंडिस सबसे ऊपर है. उनके नाम 77 गेंद में 122 रन दर्ज हो गया है. वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर रोशन महानामा का नाम है. उन्होंने 1987 में 89 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रैंडन कुरुप्पु  का नाम है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 72 रन बना चुके हैं.

Also Read