Bharat Express

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, जडेजा ने शेयर की तस्वीर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया. मैच के बाद पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलड़ियों का हौसला बढ़ाया.

PM Modi With Indian Team

पीएम मोदी से मुलाकात करते भारतीय खिलाड़ी (सोर्स- रविंद्र जडेजा X)

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबला देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में पहुंचे थे. भारत की हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी निराश नजर आ रहे थे. मैच के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि आज आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं. मैच के बाद पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. इसको लेकर रविंद्र जडेजा ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा, ‘कल ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी का दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.’

ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी

मैच के अगले दिन सोमवार को टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन हम कल हार गए. हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोग हमारा समर्थन आगे बढ़ा रहे हैं. कल ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी का दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.’

पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

बता दें कि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय थी. आपने बेहतरीन जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.’

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार फाइनल में हराया

बता दें कि वर्ल्ड 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए. इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 42 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया और रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थी. इससे पहले 2003 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, उस समय भी कंगारू टीम ने भारत को ऑल आउट करके खिताब पर कब्जा जमाया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read