Bharat Express

World Cup 2023: जडेजा के बाद राहुल-विराट का कहर, कंगारुओं को 6 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत

World Cup 2023 के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत की शुरूआत में 2 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला. भारत ने 41.2 ओवर में 200 रन बना लिए.

Virat Kohli And KL Rahul

विराट कोहली और केएल राहुल (सोर्स- सोशल मीडिया)

World Cup 2023 India Vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 के पांचवे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. तीन ओवर में दो रन के स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिर गये थे.

भारत के दो रन पर गिर गये थे तीन विकेट

199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज बिना रन बनाए पवेलियन लौट आए. पहले ओवर में मिचेल स्टॉर्क ने ईशान किशन को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद तीसरे ओवर के दूसरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और तीसरी गेंद पर श्रेयश अय्यर को चलताकर दिया. इस तरीके से भारत के तीन विकेट पहले तीन ओवर में ही गिर गए और टीम इंडिया लड़खड़ा गई.

कोहली और केएल राहुल ने संभाली पारी

2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की ओर ले गए. विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. विराट के आउट होने के बाद केएल राहुल का साथ देने के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या आए. उन्होंने 8 गेदों में 11 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय स्पिनर्स का बोल-बाला, झटके 6 विकेट

टीम इंडिया ने 52 गेंद शेष रहते दर्ज की जीत

विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. विराटकोहली 85 रन बनाकर आउट हुए. वहीं केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को जीत दिला दी. भारत ने 52 गेंद शेष रहते हुए हुए जीत दर्ज की. इस तरह से भारत ने वर्ल्ड कप 2023 संस्करण का आगाज जीत के साथ किया.

पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

भारत का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होना है. जबकि, 14 अक्टूबर को भारत अहमदाबाद में अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेंगी. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. पाक के खिलाफ होने वाले मैच में स्टेडियम खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.

Also Read