Bharat Express

World Cup 2023 IND vs AFG: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के कैसे हैं आंकड़े, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप का 9वां मैच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. थोड़ी देर में टॉस होगी. टीम इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान विश्व कप में अपनी पहली जीत तलाशने मैदान पर उतरेंगी.

IND vs AFG

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

World Cup 2023 IND vs AFG: टीम इंडिया अबसे कुछ देर बाद वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. इससे पहले विश्व कप में अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज रोहित ब्रिगेड अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया

अफगानिस्तान की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उसे अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी. बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाज घुटने टेक दिए थे और पूरी टीम 156 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाजी की बात कि जाय तो शुरुआत में वे बांग्लादेश टीम पर हावी जरूर हुए लेकिन उसे रन चेज करने से नहीं रोक सके.

वर्ल्ड कप में दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान की टीम अबतक केवल एक बाद आमने-सामने हुई है. जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. विश्व कप 2019 में दोनों टीमों की एक मैच में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत को 11 रन से जीत मिली थी. टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 224 रन बनाया था. इसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में अफगानिस्तान इस मैच में जीत दर्ज कर अपना रिकॉर्ड सही करना चाहेगी.

दोनों देशों के बीच हुए तीन वनडे मैच

वनडे में भारत और अफगानिस्तान की टीम तीन बार आमने सामने हुई है. जिसमें भारत ने दो बार जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच टाई रहा है. अफगानिस्तान भले ही भारत के खिलाफ वनडे में एक भी जीत दर्ज की है, लेकिन उसने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्निन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक.

Bharat Express Live

Also Read