विराट कोहली
IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच चले महामुकाबला में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ली. वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर ये आठवीं जीत थी. इस मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी के दौरान ऐसी हरकत की जिसे देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का पारा चढ़ गया.
रिजवान कर रहे थे समय बर्बाद
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तान की पारी के दौरान 13वां ओवर हार्दिक पांड्या लेकर आए और ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक को आउट कर दिया. इमाम के पवेलियन जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने मैदान पर आए. वो बल्लेबाजी शुरू करने में समय ले रहे थे. ये हरकतें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को समझ में आ गई. इसी हरकत से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नाराज हो गये.
कोहली की एक्टिंग का वीडियो वायरल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जब लगा कि मोहम्मद रिजवान समय बर्बाद कर रहे हैं तो वो कप्तान के पास पहुंच गये और कुछ बातें करते दिखे. उसी समय मैदान के दूसरे तरफ मौजूद विराट कोहली ऐसे एक्टिंग करने लगे, मानों उनके हाथ में घड़ी बंधी हो, वो घड़ी देखने का एक्टिंग करने लगे. असल में वो ये दिखाना चाह रहे थे कि रिजवान खेलने में कितना समय लगाता है. कोहली का ये वीडियो वायरल हो गया.
Kohli pissed
Unnecessary time wasting by Rizwan, please do it again….pic.twitter.com/T1l16NK1Tl— Batakh 🦆🦆 (@pakhpakhpakh) October 14, 2023
कोहली और रोहित क्यों हुई नाराज
रिजवान के खेले शुरु करने को लेकर रोहित और विराट कोहली नाराज हो गये. दोनों के गुस्सा होने की वजह काफी अहम था क्योंकि अगर समय पर ओवर्स पूरे नहीं होते तो इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ता. अगर तय समय के भीतर टीम इंडिया की गेंदबाजी खत्म नहीं होती तो उसे पेनल्टी भरना पड़ता. इसी को लेकर रोहित शर्मा चाहते थे कि मैदान पर मौजूद अंपायर यह देखे कि रिजवान खुद से लेट कर रहे हैं.
भारत ने सात विकेट से हराया
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.3 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया और पाकिस्तान को सात विकेट से मात दे दी. आज के मैच में जीत दर्ज करने के बाद वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर आठवीं जीत हो गई है. इससे पहले सात बार वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो चुकी है, प्रत्येक बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.