रोहित शर्मा और बाबर आजम
World Cup 2023 IND Vs PAK Weather Update:वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी. दोनों टीमें मैच को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी मैच को खास बनाने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में मैच से पहले मौसम को लेकर ये जान लेना जरूरी है कि कल बारिश की क्या संभावना है.
ऐसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में शनिवार 14 अक्टूबर को दिन भर बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मौसम साफ रहेंगे. ऐसे में क्रिकेट फैंस मैच का पूरा आनंद उठा सकेंगे. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी. मैच के दौरान अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में मैदान में डटे खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: अहमदाबाद में टीम इंडिया का खास अंदाज में स्वागत, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है हाई वोल्टेज मुकाबला
शहर में वायु की गुणवत्ता खराब
भारत पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा लेकिरन शहर की हवा खराब होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग ने शहर में वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वायु की खराब गुणवत्ता बच्चों और बुजुर्गों को काफी प्रभावित कर सकता है.
बता दें कि अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में लगभग एक लाख तीस हजार दर्शक के पहुंचने की उम्मीद है. भीड़ जुटने के कारण खराब वायु गुणवत्ता संवेदनशील समूहों के लिए खतरा पैदा कर सकता है. इसको देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.
भारत का रहा है खास रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का फैंस को बेसबरी से इंतजार रहता है. दोनों टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में सात बार आमने-सामने हुई हैं. खास बात ये हैं कि भारत सातो दफा जीत दर्ज की है और अपने प्रतिद्वंदी को हराया है. ऐसे में भारत के नाम ये खास रिकॉर्ड है. टीम इंडिया इस बार भी जीत दर्ज कर रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.