Bharat Express

World Cup 2023 NZ vs BAN: बांग्लादेश के सामने होगी न्यूजीलैंड की चुनौती, मैच से पहले जानें हेड टू हेड आंकड़े

वर्ल्ड कप का 11वां मैच शुक्रवार को चेन्नई में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले जानें दोनों टीमों के आंकड़े.

NZ vs BAN

NZ vs BAN Match (Source- X)

World Cup 2023 NZ vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दस मैच खेले जा चुके हैं. शुक्रवार यानी कल 11वां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे से मैच खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे टॉस होगा. दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी.

वर्ल्ड कप में दो-दो मैच खेल चुकी है दोनों टीमें

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अबतक दो मैच खेल चुकी है. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड को 99 रनों से हराया था. इधर, बांग्लादेश की टीम अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि, दुसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

स्पिनर्स को मिलती है मदद

चेपॉक की पिच काली औल लाल मिट्टी से बनी अलग-अलग पीच हैं. लाला मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. वहीं काली मिट्टी वाली पिच पर स्पिनर्स को अच्छी टर्न मिलती है. वहीं एक पिच ऐसी भी है जो लाला और काली दोनों मिट्टी से बनी है. इसपर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. ऐसा पिछले मैच में देखने को भी मिला था. जहां भारतीय स्पिनर्स ने 6 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंटिया को जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: अहमदाबाद में टीम इंडिया का खास अंदाज में स्वागत, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है हाई वोल्टेज मुकाबला

41 बार आमने-सामने हो चुकी हैं दोनों टीमें

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम वनडे में 41 बार आमने-सामने हो चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 30 बार जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश ने 10 बार मैच को अपने नाम किया है. वहीं एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकल पाया. अगर इस रिकॉर्ड को देखें तो यहां पर न्यूजीलैंड की टीम का पलरा भारी दिख रहा है.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिचेल.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजिद हसन, नजमुल शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, मो. तौहीद हृदोय, मेहदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर हरमान.

Bharat Express Live

Also Read

Latest