अस्पताल में जवानों को कराया गया भर्ती.
लोकसभा चुनाव में मिजोरम से ड्यूटी करने के लिए बलिया पहुंचे मिजोरम आर्मी पुलिस के 11 जवानों की धतूरा खाने से हालत बिगड़ गई. सभी जवानों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
मटन में डाल दिया धतूरा का पत्ता
मिली जानकारी के अनुसार, हल्दी थाना इलाके के अगरौली गांव में स्थित एक स्कूल में मिजोरम आर्मी पुलिस के 60 जवानों ने डेरा डाला था. मंगलवार (28 मई) को जवानों के लिए जब मटन बन रहा था, तभी धतूरा के पत्ते को तेजपत्ता समझ कर मटन में डाल दिया गया, जिसे खाने के बाद 11 जवानों की तबियत बिगड़ गई. जिसमें से 7 जवानों की हालत नाजुक होने के बाद अन्य साथियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती
जवानों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जवानों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई और उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया. इंजेक्शन और दवा देने के बाद भी जब राहत नहीं मिली तो आइस पैक से सिकाई की गई.
मिजोरम आर्मी पुलिस के एसआई प्रदीप केआर ने बताया कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए वे लोग बलिया आए हुए हैं. मटन बनने के दौरान धतूरा के पत्ते को तेजपत्ता समझ कर डाल दिया गया था. उसी के चलते 11 जवानों की तबियत बिगड़ गई थी. अब सभी की तबियत में सुधार है.
-भारत एक्सप्रेस