Bharat Express

NDRF में लगा मेगा रक्तदान शिविर, 165 जवानों ने डोनेट किया ब्लड

एनडीआरएफ “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” के अपने नारे की सार्थकता को सिद्ध कर रही है.

ndrf

रक्तदान करते एनडीआरएफ के जवान

NDRF: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एनडीआरएफ बटालियन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया. एक ओर जहां भूकंप से प्रभावित तुर्किये में एनडीआरएफ की टीमें लगातार कठिन परिस्थिरियों में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये हुए है और सीरिया में राहत सामग्री भेज रही है. वहीं एनडीआरएफ के जवान रक्तदान कर मानवीयता की मिसाल पेश कर रहे हैं.

रक्तदान शिविर में कुल 165 एनडीआरफ रेस्कुएर्स ने रक्तदान दिया. जिसमें डीआईजी गंभीर सिंह चौहान, कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी के साथ साथ डॉक्टर मुरारी और अजित मोहन सीएमओ ने भी रक्त दान कर जवानों की हौसलाफजाई के साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए आवाहन किया.

इस शिविर को अखिल राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रक्तदान की विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूनम कौशिक के नेतृत्व में गाज़ियाबाद एनडीआरएफ (NDRF) बटालियन के कैंप परिसर में लगाया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन एनडीआरएफ डीआईजी मनोज यादव, डीआईजी गंभीर सिंह चौहान, कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी, डॉ. पूनम कौशिक AIIMS (HoD) डॉक्टर अमित मुरारी और डॉ अजित मोहन, चीफ मेडिकल अधिकारी ने द्वीप प्रजलित कर किया.

ये भी पढ़ें: Kanpur Dehat: “ऐसी कार्रवाई करूंगा कि पुश्तें याद रखेंगी”, वीडियो कॉल पर अग्निकांड के पीड़ित परिवार से बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

एनडीआरएफ “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” के अपने नारे की सार्थकता को सिद्ध कर रही है. एनडीआरएफ (NDRF) में आये विभिन्न केंद्रीय पुलिस बलों के जवानों द्वारा जो मानवीयता की मिसाल विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशनों में लोगों का जीवन बचा कर पैदा की है, उसके नतीजन युवाओं में जोश पैदा कर रही है और वालंटियर्स को एनडीआरएफ के साथ कंधे साथ कन्धा से मिलाकर काम करने के लिए प्रेरित कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest