(प्रतीकात्मक तस्वीर: X/@ChinarcorpsIA)
सुरक्षा बलों ने कल जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अखनूर सेक्टर (Akhnoor Sector) में सेना के वाहन (Army Vehicle) पर हमला करने के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना यह ऑपरेशन 27 घंटे तक चला और मंगलवार (29 अक्टूबर) सुबह खत्म हुआ.
यह मुठभेड़ सोमवार (28 अक्टूबर) को तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना के काफिले में शामिल एक एंबुलेंस पर गोलीबारी की. शाम तक एक हमलावर को मार गिराया गया, जबकि मंगलवार को जोगवान गांव (Jogwan Village) में असन मंदिर (Assan Temple) के पास अंतिम हमले के दौरान दो अन्य आतंकियों को सेना ने मार गिराया.
अभियान में कौन रहे शामिल
एक रात की शांति के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने मंगलवार सुबह करीब 7 बजे फिर से अभियान शुरू किया, जिसके दो घंटे के भीतर भीषण गोलीबारी हुई और दो अन्य आतंकी मारे गए. इस अभियान में हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से हवाई सहायता के साथ-साथ बीएमपी-II पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों, विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो का इस्तेमाल किया गया.
एक अधिकारी ने कहा, ‘रात भर की शांति के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह करीब 7 बजे छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ अंतिम हमला किया, जिसके बाद फिर से गोलीबारी शुरू हो गई.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.