Bharat Express

रेल दुर्घटना के 36 घण्टे बाद रघुनाथपुर स्टेशन से अप लाइन पर परिचालन हुआ शुरू, सबसे पहले गुजरी 3209 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन

Buxar: रेलवे द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात तक डाउन लाइन से भी परिचालन शुरू हो जाएगा.

Buxar: 11 अक्टूबर को रात्रि तकरीबन 9:50 पर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर डिरेल होने के कारण दिल्ली हाबड़ा मेन लाइन के अप और डाउन लाइन की परिचालन पूरी तरह से प्रभावित था. इस रेल दुर्घटना के 36 घंटे बाद रघुनाथ रेलवे स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन 3209 अप लाइन में 10.09 पर पहुंच कर 10.14 बजे पूर्वाह्न रवाना हुई. जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यह पैसेंजर ट्रेन पटना से चलकर रघुनाथपुर बक्सर होते हुए डीडीयू जंक्शन तक जाएगी.

युद्स्तर पर डाउन लाइन में हो रहा है काम

दिल्ली हाबड़ा मेन रुट पर अप लाइन में परिचालन चालू होने के साथ ही पूरे उत्साह के साथ रेलवे की तकनीकी टीम डाउन लाइन की प्रचलन भी चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर पटरी को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात तक डाउन लाइन की भी परिचालन शुरू हो जाएगी.

क्या कहते है अधिकारी

रघुनाथपुर रेलवे ट्रैक पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि, 32 09 पटना डीडीयू पैसेंजर ट्रेन सबसे पहले रघुनाथपुर से अप लाइन में निकाला गया है.  डाउन लाइन को भी चालू कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में PM Modi ने किया P20 समिट का उद्घाटन, बोले- यह शांति और भाईचारे का समय

बता दें कि 11 अक्टूबर की रात्रि 9:50 पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगिया डिरेल हो गई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी,. जबकि लगभग 100 लोग घायल हो गए थे. इसमें से 30 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. राहत की बात यह है कि 36 घंटे बाद रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से अप लाइन से पहली पैसेंजर ट्रेन 3209 को निकाला गया है. इसके बाद रेलवे का अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

Bharat Express Live

Also Read