अब्दुजमार्ह में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में 4 नक्सली
अब्दुजमार्ह (छत्तीसगढ़) – छत्तीसगढ़ के अब्दुजमार्ह क्षेत्र में एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 4 नक्सलियों और एक DRG हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. इस अभियान में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नक्सलियों का हथियारों का जखीरा भी बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक, यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया गया था, जिसमें पुलिस और DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने भाग लिया. मुठभेड़ के दौरान चार नक्सली मारे गए, जबकि DRG का एक हेड कांस्टेबल भी शहीद हो गया.
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से एक बड़ी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. यह अभियान अब्दुजमार्ह के घने जंगलों में चलाया जा रहा था, जो नक्सलियों के लिए एक महत्वपूर्ण ठिकाना माना जाता है. पुलिस प्रशासन ने इस सफलता को बड़ी उपलब्धि बताते हुए नक्सलवाद के खिलाफ उनकी जंग को और तेज करने का संकल्प व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: एनआईए ने झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में सीपीआई (माओवादी) गतिविधियों के मामले में कई स्थानों पर की छापेमारी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.