बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके.
बिहार, पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल, तिब्बत और चीन में कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर अलग-अलग मापी गई. बिहार और पश्चिम बंगाल में 5.1 तीव्रता रही, वहीं तिब्बत में 9 बजकर 5 मिनट पर आए भूंकप की तीव्रता 7.1 थी. तिब्बत में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, और 38 लोग घायल हुए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल का गोकर्णेश्वर था. भूकंप का पहला झटका सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर महसूस किया गया था.
बिहार के मोतिहारी, समस्तीपुर, दरभंगा और पटना समेत अन्य इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली-एनसीआर में भी धरती हिली.
कई देशों में आया भूकंप
मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके भारत, नेपाल और चीन के साथ ही कई अन्य देशों में भी महसूस किए गए हैं. यूएसजीएस अर्थक्वेक्स के मुताबिक, नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही.
कब आता है भूकंप?
धरती के अंदर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को मापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.