Bharat Express

कोलकाता एयरपोर्ट पर सिंगापुर से लौटे यात्री से 56 लाख का सोना बरामद

56 लाख का सोना बरामद

56 लाख का सोना बरामद

कोलकाता – कोलकाता पश्चिम बंगाल के कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता हवाईअड्डे पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. सिंगापुर से लौटे एक भारतीय नागरिक को कोलकाता कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर 56 लाख के सोने के साथ पकड़ लिया. कोलकाता कस्टम विभाग की तरफ से ये जानकारी दी गई है.कोलकाता कस्टम के अधिकारियों ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय यात्री को रोककर उसके पैकेट की जांच की. पैकेट की खोजबीन के बाद पता चला कि उसमें सोने के सिक्के और सोने की छड़ें मौजूद हैं. इसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया.

पकड़े गए यात्री का नाम मुकेश अग्रवाल है. उसके पास से 27 सोने के सिक्के और तीन सोने की छड़ें बरामद की गईं हैं. इसका वजन करीब 1140 ग्राम है. वहीं सोने की बाजार में कीमत 56 लाख 78 हजार 694 रुपये है.यात्री पूछताछ में सोना लाने की वजह और कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. फिलहाल कस्टम विभाग आगे की जांच में जुट गया है. गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार कोलकाता एयरपोर्ट पर सोने को जब्त करने के मामले सामने आ चुके हैं.

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगातार सोने की बरामदगी हो रही है. कोलकाता एयरपोर्ट के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश की सीमा पर भी सोने की तस्करी के कई मामले हाल में पकड़े गये हैं. कस्टम और ईडी के अधिकारियों की ओर से लगातार मॉनीटरिंग जारी है.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read