Bharat Express DD Free Dish

राजस्थान के टोंक में नदी में नहाने गए 11 युवक डूबे, 7 की मौत, सीएम भजनलाल ने जताया दुख

राजस्थान के टोंक में नदी में नहाने गए 11 युवक डूब गए. जिसमें से 7 की मौत हो गई है. इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने दुख व्यक्त किया है.

CM Bhajan Lal

CM Bhajan Lal

Govind Kumar Edited by Govind Kumar

राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां बनास नदी में नहाने गए 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बनास नदी के पुराने पुल के पास की बताई जा रही है. 11 युवक बनास नदी में नहाने गए थे, तभी वे नदी की गहराई में पहुंच गए और अचानक सभी डूब गए. युवकों के डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आठ युवकों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं. राहत और रेस्क्यू जारी है. सभी मृतक जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद सआदत अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेंद्र सिंह भाटी भी मौके पर मौजूद हैं. तीन युवक अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read