Bharat Express

डीआरआई और भारतीय तटरक्षक ने तमिलनाडु में जब्त की 108 करोड़ रुपये के 99 KG मादक पदार्थ

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “गहरे समुद्र में निगरानी के दौरान, डीआरआई और तटरक्षक बल के अधिकारियों ने श्रीलंका की ओर जा रही एक देशी नाव की पहचान की और थोड़ी देर तक पीछा करने के बाद उसे रोक लिया.”

प्रतीकात्मक तस्वीर

तमिलनाडू में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और भारतीय तटरक्षक ने तमिलनाडु में मंडपम तट के पास एक देशी नाव से 99 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत 108 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नाव श्रीलंका की ओर जा रही थी और राजस्व खुफिया निदेशालय की चेन्नई इकाई और भारतीय तटरक्षक मंडपम के अधिकारियों के संयुक्त दस्ते ने नाव का पीछे करने बाद इसे रोक लिया.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

एक गुप्त सूचना मिली कि समुद्री तट के पास तटीय मार्ग के माध्यम से भारत से श्रीलंका में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है,जिसके बाद मंडपम समुद्री तट अधिकारियों ने चार और पांच मार्च की मध्यरात्रि को तटरक्षक जहाज के माध्यम से मन्नार की खाड़ी पर निगरानी रखी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “गहरे समुद्र में निगरानी के दौरान, डीआरआई और तटरक्षक बल के अधिकारियों ने श्रीलंका की ओर जा रही एक देशी नाव की पहचान की और थोड़ी देर तक पीछा करने के बाद उसे रोक लिया. रोकने पर, अधिकारियों ने नाव की जांच की और उसके अंदर छिपाए गए पांच बोरे का पता लगाया. इसमें कहा गया कि देशी नाव को तस्करी के सामान और उसमें सवार तीन लोगों को आगे की जांच के लिए आज सुबह तटरक्षक स्टेशन मंडपम लाया गया.

श्रीलंका ले जाया जा रहा था मादक पदार्थ

डीआरआई ने उस व्यक्ति को उसके घर से पकड़ लिया, जिसने तटीय मार्ग से भारत से श्रीलंका तक नशीले पदार्थों की तस्करी की योजना बनाई थी. विज्ञप्ति में कहा गया है, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब्त की गए मादक पदार्थ को देश के विभिन्न हिस्सों से देशी नावों के जरिए श्रीलंका ले जाया जा रहा था.”
स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 108 करोड़ रुपये कीमत के 99 किलोग्राम वजन वाले मादक पदार्थ के कुल 111 पैकेट जब्त किए गए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read