Bharat Express

खरगोन में सड़क हादसा, पेट्रोल से लदा टैंकर पलटने से लगी ज़बर्दस्त आग, 2 लोगों की मौत

पेट्रोल से लदा टेंकर पलटने से लगी जबर्दस्त आग

मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में आज एक भयंकर सड़क हादसा हो गया. जहां  पेट्रोल डीजल से भरा BPCL का टैंकर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई.इसके साथ ही टेंकर धू-धू कर जल उठा. दूर-दूर तक आग की लपटें उठती दिख रही थीं.  मरने वालों में एक पुरुष और महिला है. इस घटना में  23 लोग बुरी तरह आग की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए. दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं  गंभीर रूप से झुलसे 17 लोगों को इंदौर रेफर किया गया है.  इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है.

टैंकर देखने पहुंची भीड़ हादसे का शिकार

खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के अजनगांव में सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार डीजल से भरा टैंकर  संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें भीषण आग लग गयी. टैंकर पलटे ही जोरदार आवाज आसमान में गूंज उठी जिसे सुनकर वहां भारी भीड़ इकठ्ठी हो गई. आस-पास के लोग टैंकर की ओर बढ़े जिसके कारण  वहां खड़े लोग भी लपटों में घिर गए और 2 लोगों की गंभीर रुप से जलने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की खबर मिलते ही डीएम कुमार पुरुषोत्तम  और एसपी धर्मवीर सिंह  पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों का हाल जाना.

ड्राइवर-कंडेक्टर फरार

हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर और कंडेक्टर मौके से फरार हो गए. पुलिस टैंकर के नंबर और चश्मदीद के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक-परिचालक की तलाश कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read