स्लेब गिरने के बाद रोड़ पर बिखरा मलबा.
Gokulpuri metro station Slab fell on road watch video: दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो के पिंक लाइन के प्लेटफाॅर्म की साइड वाॅल का हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया. सुबह का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही नहीं थी इसलिए गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि 3 लोग घायल हो गए.
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला और हाॅस्पिटल पहुंचाया. घटना के वक्त वह स्कूटी पर सवार था. जानकारी के अनुसार घायलों को जीटीबी हाॅस्पिटल ले जाया जा रहा है. पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मेट्रो प्रशासन जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटी है.
#WATCH दिल्ली: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक साइड स्लैब गिरा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार घटना में घायल एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। pic.twitter.com/FC3svsFGIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
वहीं उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.