गिरफ्तार आरोपी.
शनिवार (7 दिसंबर) को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल नेमी चंद को गुप्त सूचना मिली कि एक स्नैचर इलाके में सक्रिय है, इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह (SHO/PS वसंत कुंज दक्षिण) के नेतृत्व और एसीपी सत्यजीत सरीन के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में एसआई राहुल, एचसी पवन, एचसी अनिल और एचसी नेमी चंद शामिल थे.
जिसके बाद वसंत कुंज दक्षिण पुलिस स्टेशन की टीम ने स्नैचिंग के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. वसंत कुंज दक्षिण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्नैचर को गिरफ्तार किया और आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल और चाकू भी बरामद किया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने घिटोरनी के 9वें एवेन्यू रोड पर छापा मारा और आरोपी मोहित उर्फ कालू उर्फ लाडला (24 वर्ष), निवासी कापसहेड़ा, दिल्ली को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल और एक बटन वाला चाकू बरामद किया गया. आरोपी मोहित उर्फ कालू उर्फ लाडला पिता- राम भरोसे, कापसहेड़ा, दिल्ली का रहने वाला है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.