लखनऊ पुलिस स्टेशन
अनुज कुमार. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता को ही बेरहमी से मार डाला. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने वादी बनकर केस भी दर्ज करवाया. हालांकि, जांच-पड़ताल में पुलिस को सच्चाई पता चल गई, जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी बेटे समेत 4 चार लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
संवाददाता ने बताया कि मृतक की पहचान सोहनलाल यादव के तौर पर हुई है. वो एक किसान था. उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी. वह लखनऊ के मलिहाबाद में वाजिद नगर गांव का रहने वाला था. उसका शव मवेशियों के लिए बने हाते में तख्त पर पड़ा मिला था. उसके बेटे ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया था और पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था.
किसी को मालूम नहीं था कि बेटा ही कातिल है
शव की जांच के दौरान बॉडी पर 8 जगह चोट के निशान मिले, मगर किसी को ये बात मालूम नहीं थी कि कातिल उसका बेटा ही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो सर्विलांस की मदद से मिले इनपुट और क्राइम टीम की जांच में साजिश की परतें खुलने लगीं. पुलिस ने सोहनलाल के बेटे विमल यादव को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. उसने कबूला कि जमीन के लालच में अपने ही बाप को मौत के घाट उतारा.
पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद दी सूचना
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने मीडिया को बताया कि हत्यारोपी विमल यादव ने अपने साथी अरुण रावत, सुमित गौतम और अरुण रावत के साथ मिलकर गमछे के सहारे सोहनलाल की गला घोंटकर हत्या की थी. आरोपियों से पूछताछ में ये भी पता चला है कि विमल के पिता छोटे बेटे पवन यादव के साथ रहते थे. ये बात विमल को बहुत बुरी लगती थी. हत्या की वारदात से करीब 8-10 दिन पहले अपना धर्मकांटा बनवाने के लिए विमल ने पिता के नाम जमीन को अपने नाम एग्रीमेंट कराने के लिए कहा था, लेकिन पिता ने एग्रीमेंट करने के लिए मना कर दिया था, क्योंकि वह जमीन को छोटे बेटे पवन को देना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: Nipah Virus Vs Corona: डराने वाले हैं निपाह वायरस से जुड़े ये आंकड़े, जानिए कोरोना से कितना ज्यादा खतरनाक है Nipah
पिता के फैसले से विमल आग बबूला हो गया. विमल ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली. इसके लिए उसने अपने साथियों को तैयार किया और फिर एक दिन पिता को बेरहमी से मार डाला.
— भारत एक्सप्रेस