Bharat Express

Weather Update: दिल्ली-NCR में पल-पल बदल रहा मौसम, कभी बारिश तो कभी धूप, फिर से अलर्ट जारी

Weather Update: आईएमडी के अनुसार, एक बार फिर नौ और 11 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है. इस लिहाज से तापमान में बदलाव अभी जारी रहेगा.

Weather Update

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में फरवरी से मौसम हर पल करवट ले रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप खिली हुई है. हालांकि इससे गर्मी से राहत जरूर मिली है. हाल ही में हुई बारिश से मौसम सर्द हो गया था, वहीं अब गर्मी फिर से तेवर दिखा रही है. दोपहर में तेज धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, हालांकि सुबह और शाम मौसम सुहावना बना रहा.

वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर 9 और 11 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. इस लिहाज से तापमान में बदलाव जारी रहेगा. बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में आमतौर पर अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है.

दिल्ली में पारा गिरा

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में दिन में बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी Nissan Patrol SUV, आर्मर्ड और एडवांस फीचर्स से लैस है कार, भारत में नहीं हुई लॉन्च

राजधानी की हवा साफ

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 यानी मध्यम श्रेणी में रहा. एक्यूआई 0 और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली मेट्रो में बिकिनी के बाद प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी गाने पर डांस करती महिला का वीडियो वायरल, हरकत पर नजरें चुराते यात्री

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम ?

भारत मौसम विज्ञान भवन के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में दिल्ली का तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं राजधानी में बारिश होने की गतिविधियां  कम हो गई हैं. मंगलवार को बारिश हुई, लेकिन कल बुधावार को मौसम साफ रहा. अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में 34 से 36 डिग्री तक तापमान जा सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read