Bharat Express

यह अधिकारी निकला कालेधन का ‘कुबेर’, ACB को छापेमारी में मिली 100 करोड़ की संपत्ति

Telangana ACB Raid Balakrishna: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार को एक सरकारी अधिकारी के घर से एसीबी को 100 करोड़ की संपत्ति मिली है.

Telangana ACB Raid Balakrishna

पकड़ा गया अधिकारी एस. बालाकृष्णा.

Telangana ACB Raid Balakrishna: तेलंगाना में एक सरकारी अधिकारी कालेधन का कुबेर निकला. एसीबी ने अधिकारी के घर से 40 लाख रुपए कैश, 2 किलो सोना, 14 स्मार्टफोन, 10 लैपटाॅप, 60 महंगी विदेशी घड़ियां और अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं. कुल मिलाकर जांच एजेंसी ने अब तक 100 करोड़ से अधिक की प्राॅपर्टी जब्त की है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: सपा- RLD गठबंधन में जयंत के खाते में आईं इतनी सीटें, अखिलेश ने लोक सभा चुनाव को लेकर बनाई ये रणनीति

जानकारी के अनुसार एसीबी की 14 टीमों ने बुधवार को बालाकृष्णा और उसके रिश्तेदारों से जुड़े 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ रेड की थी. बता दें कि बालाकृष्णा फिलहाल तेलंगाना रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथाॅरिटी के सेक्रेटरी हैं. इससे पहले वे हैदराबाद मेट्रोपाॅलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के डायरेक्टर रह चुके हैं.

4 लाॅकर खोलने बाकी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसीबी ने फिलहाल बालाकृष्णा को पकड़ लिया है. उनके खिलाफ पद के दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. आज एजेंसी उन्हें कोर्ट के सामने पेश करेगी. जानकारी के अनुसार बालाकृष्णा ने यह सारी संपत्तियां हैदराबाद डेवलपमेंट अथाॅरिटी के डायरेक्टर पद पर रहते हुए बनाई. उन्होंने कई रियल एस्टेट कंपनियों को परमिट की सुविधा देकर करोड़ों रुपए कमाए थे.

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसा उनके पास 4 बैंकों के लाॅकर मिले हैं, जिन्हें भी खोला जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बालाकृष्णा के पास से और ज्यादा संपत्ति और पैसा मिलने की उम्मीद है. हालांकि उनके घर की तलाशी पूरी हो गई है.

यह भी पढ़ेंः निज्जर के बाद कनाडा का भारत पर एक और आरोप, कहा- संघीय चुनावों में हस्तक्षेप किया



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read