Bharat Express

दिल्ली बर्गर किंग हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी की कोर्ट में हुई पेशी

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी शूटर को अपनी बाइक पर बैठा कर लाया था.

Patiala House Court

पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली (सोर्स- फाइल फोटो)

दिल्ली बर्गर किंग हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने पुलिस की मांग पर 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हुई युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी शूटर को अपनी बाइक पर बैठा कर लाया था.

हत्या का आया था खौफनाक सीसीटीवी फुटेज

बता दें कि वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के अंदर एक युवक की हत्या का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. वीडियो में साफ देखा गया है कि 18 जून को रेस्तरां के अंदर एक योजना के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. फुटेज में मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई थी. रेस्तरां में अमन काली शर्ट पहने एक महिला अन्नू के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा था.

37 राउंड से ज्यादा फायरिंग

वीडियो में अमन के पीछे बैठे सफेद और नारंगी रंग की शर्ट पहने दो शूटरों ने उस पर तबातोड़ गोलियां चलाई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अमन जान बचाने के लिए कैश काउंटर की ओर भागा. शूटरों ने उसका पीछा किया और उसे नजदीक से गोली मार दी. शूटरों ने उसपर 37 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद अन्नू को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया है. वहीं कहा जा रहा है कि जिस महिला मित्र के साथ अमन यहां आया था, वह लेडी डॉन बताई जा रही है. अन्नू हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ी हुई है. उसी ने ही अमन को पहले अपने हनीट्रैप के जाल में फंसाया और फिर उसकी हत्या करा दी.

Bharat Express Live

Also Read