वीडियो ग्रैब
अनुज कुमार
Lucknow: लखनऊ में महिलाओं और जनता के सामने गाली देने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. दारोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद लखनऊ कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए दारोगा पर कार्रवाई की है. इस मामले को भारत एक्सप्रेस ने प्रमुखता से साथ उठाया था और ये सवाल खड़ा किया था कि क्या यही मित्र पुलिस है, जो जनता के सामने खुलेआम गाली दे रही है. इसके बाद गुरुवार को दरोगा पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ कमिश्नर ने कहा है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी जनता के प्रति किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करते हुए पाया जाता है, उसके विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए कार्यवाही की जाएगी.
वायरल वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है. जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार की रात को दारोगा परवेज आलम गश्त पर थे. यह वीडियो करीब रात 9 बजे का बताया जा रहा है. इसी दौरान वह हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित बीजेपी राज्य मुख्यालय के बाहर पहुंचे, जहां कुछ महिलाएं व पुरुष भी खड़े थे. इसी दौरान कुछ बातचीत हो रही थी, कि तभी महिलाओं के सामने ही दारोगा ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही मामले को पुलिस उच्चाधिकारियों ने जांच बिठाई. दूसरी ओर भारत एक्सप्रेस की ओर से भी इस वीडियो को लेकर प्रमुखता से सवाल खड़े किए गए. इसकी बाद गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से बयान जारी किया गया है और मीडिया को जानकारी दी गई है कि वीडियो में थाना हजरतगंज पर तैनात एसआई (सब-इंस्पेक्टर) द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार का संज्ञान लेते हुए उक्त पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव के लाइन हाजिर किया गया है और प्रारम्भिक जांच की जा रही है. पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जनता से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार और अमर्यादित भाषा का प्रयोग गलत है तथा यदि कोई भी पुलिसकर्मी जनता के प्रति किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए कार्यवाही की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस