Bharat Express

अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन, बिहार के पैतृक गांव में ली आखिरी सांस

गांव से लगाव का ही असर था कि इतनी संपन्नता होने के बावजूद इनके पिता बलेसंड में ही रहते थे. आर्थिक उन्नति के साथ उनके घर की भी तस्वीर और तकदीर बदली.

Pankaj Tripathi Father Death

Pankaj Tripathi Father Death

Pankaj Tripathi Father Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उनके ऊपर से पिता का साया उठ गया है. अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता की 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने बिहार स्थित अपने पैतृक गांव बेलसंड में आखिरी सांस ली. उन्हें लोग पंडित बनारस तिवारी के नाम से जानते थे. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा.

गांव से है पंकज को गहरा लगाव

आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय के लिए अपने गांव और मिट्टी को काफी वरीयता देते हैं. अक्सर वह इंटरव्यू देते वक्त अपने गांव और पिता को लेकर भावुक हुए हैं. पंकज का गांव बेलसंड बिहार के गोपालगंज जिले में पड़ता है और यहां की आबो-हवा आज भी विशुद्ध रूप से ग्रामीण है. पंकज त्रिपाठी वैसे रहते मुंबई में हैं. लेकिन, गोपालगंज स्थित अपने गांव में आना नहीं भूलते.

यह भी पढ़ें: Bihar Fodder Scam Case: लालू यादव को जेल या फिर से बेल… CBI की याचिका के खिलाफ राजद सुप्रीमो ने SC में दाखिल किया जवाब

पिता को नहीं पता था कि मैं फिल्मों में काम करता हूं: पंकज

गांव से लगाव का ही असर था कि इतनी संपन्नता होने के बावजूद इनके पिता बेलसंड में ही रहते थे. आर्थिक उन्नति के साथ उनके घर की भी तस्वीर और तकदीर बदली. यहां पर त्रिपाठी ने अपने परिजनों के लिए हर सुविधा तैयार कर रखी है.

हालांकि, मीडिया से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनकी उनके अचीवमेंट्स को लेकर उनके पिता को थोड़ी भी दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पिता को काफी दिनों तक यह भी नहीं पता था कि वो फिल्मों में काम करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read