भारत में कपड़े, जूते समेत कई चीजों के पॉपुलर ब्रांड्स मौजूद है. इसके बावजूद भी भारत में कई कंपनी लगभग सभी ब्रांड्स की हूबहू कॉपी बनाकर बाजार में बेचना शुरु कर देती हैं. जिसके वजह से कई बार लोग नकली ब्रांड खरीद लेते हैं. ये कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के डिजाइन को ऐसे बनाते है. जिससे वो एकदम उसी तरह के लगते हैं.
इसी को देखते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मजेदार ट्वीट करते हुए एक पोस्ट की है.
इस पोस्ट में उन्होने एक जूते की फोटो डाली है. जो ब्रांड एडिडास (Adidas) की कॉपी है और उसका डिजाइन भी वैसा ही है. इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स की तरफ से जबरदस्त जवाब दिया जा रहा है.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उड़ाया मजाक
उद्योगपति आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर जो फोटो लगी है अगर उसको ध्यान से देखा जाए. जो उस पर एडिडास (Adidas) की जगह ‘अजीतदास’ लिखा हुआ है. जो काफी अटपटा नाम लग रहा है लेकिन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इसका सीधा सा मतलब है कि आदि का एक भाई है जिसका नाम अजीत है. वसुधैव कुटुम्बकम? उद्योगपति के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का जोरदार रिस्पांस देखने को मिला.
Completely logical. It just means that Adi has a brother called Ajit. Vasudhaiva Kutumbakam? 😊 pic.twitter.com/7W5RMzO2fB
— anand mahindra (@anandmahindra) November 22, 2022
उनके ये ट्वीट पोस्ट करने के बाज सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. सभी अपनी अलग-अलग राय दी. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए 2 फोटो पोस्ट की जिसमें एक ‘अजीतदास’ का जूता था तो दूसरी तरफ ‘कालीदास’ की टी-सर्ट. इसके अलावा एक ने एडीदास से मिलते जुलते सभी नामों की फोटो डाल दी. खैर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट करके यूजर्स के साथ मजे ले लिए है.
भारत में ऐसा सिर्फ एडीदास के साथ नहीं, यहां लगभर हर तरह की कंपनियों की एक कॉपी ब्रांड जाएंगे जो दिखने में एक जैसे लगते है. बाजारों इनको खरीदनों वालों की भी काफी भीड़ लगती है. क्योंकि आमतौर पर ब्रांड के दाम काफी महेंगे होते है. इसलिए लोग दिखावे के लिए इसकी कॉपी का इस्तेमाल करते है. राजधानी दिल्ली में ही ऐसे कई बाजार है जहां आपको कई कंपनियों के जूते मिल जाएंगे और आप भी वहां जाकर आसानी से उन्हे खरीद सकते हैं.