Bharat Express

Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ‘आदिपुरुष’ के विवादित डायलॉग्स को लेकर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म को लेकर कोर्ट काफी सख्त है. इस मामले में सेंसर बोर्ड और राज्य सरकार से भी जवाब तलब किया गया है.

adipurusgh

मनोज मुंतशिर

सत्य प्रकाश सिंह

Petition Against Adipurush: रिलीज के बाद से ही संवाद और दृश्यों को लेकर भारी विरोध का सामना कर रही “आदिपुरुष” फिल्म में मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने लेखक मनोज मुंतशिर को आपत्तिजनक संवाद को लेकर नोटिस जारी किया है. इसी के साथ प्रदेश सरकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से भी जवाब तलब किया है. इस मामले में कल भी सुनवाई होगी.

भगवान श्रीराम पर बनी आदिपुरुष फिल्म पर हाई कोर्ट सोमवार से सुनवाई कर रही है. सोमवार को ही हाई कोर्ट ने लेखक और निर्देशक के साथ ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई थी और धर्म ग्रंथों को छोड़ देने के लिए कहा था. अधिवक्ता कुलदीप तिवारी ने इलाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी. आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर मंगलवार को हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में करीब आधे घंटे तक सुनवाई हुई. इस सम्बंध में पिटीशन दायर करने वाली अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि न्यायाधीश राजेश सिंह चौहान और श्रीप्रकाश सिंह की कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई है.

फिल्म को लेकर कोर्ट काफी सख्त है. कोर्ट ने मनोज मुंतशिर को नोटिस जारी किया है. दोनों जजों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले की सुनवाई कल फिर होगी. उन्होंने ये भी बताया कि कोर्ट ने इस मामले में सेंसर बोर्ड के साथ ही राज्य सरकार से भी जवाब तलब किया है.

ये भी पढ़ें- Varanasi: बीएचयू की छात्रा ने नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पूर्व बॉयफ्रेंड की ली जान, फिल्मी स्टाइल में ट्रक में फेंका मोबाइल और हथियार, पुलिस को किया गुमराह

बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए करीब 10 दिन हो गए हैं लेकिन विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में कई अधिवक्ताओं ने याचिका दायर की है, जिस पर लगातार कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस फिल्म के विरोध में उतरे तमाम हिंदू संगठनों ने इस फिल्म को थियेटर में चलने नहीं दिया है. तमाम शहरों में इस फिल्म को देखने पहुंचे दर्शकों को थियेटर से बाहर करा दिया गया है. वहीं विरोध के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. जानकारी के मुताबिक 600 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 277 करोड़ के आसपास ही कमाई कर सकी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest