गोरखपुर की आदित्या यादव.
Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को 19 बच्चों को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. यह 5 से 18 साल तक के बच्चों को दिया जाता है. ये पुरस्कार इस बार 9 लड़कों और 10 लड़कियों को दिया गया। यह पुरस्कार कला, संस्कृति, बहादुरी, सोशल सर्विस और खेल के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने वाले बच्चों को दिया जाता है. पीएम मोदी ने सभी विजेताओं के साथ बातचीत भी की. अवार्ड लेने वाले सभी बच्चे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल होंगे.
इन खेल प्रतिभाओं को मिला पीएम वीर पुरस्कार
जानकारी के अनुसार खेल में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले आदित्या यादव, चार्वी ए, जेसिका नेयी सारिंग और आर सूर्य प्रसाद को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला. इनमें से गोरखपुर की रहने वाली आदित्या यादव तो दिव्यांग हैं. यानी वह बचपन से न तो सुन सकती हैं और न ही बोल सकती हैं. आदित्या की उम्र 12 साल हैं. आदित्या की दिव्यांगता का देश के कई बड़े हाॅस्पिटलों में इलाज हुआ लेकिन डाॅक्टर्स को सफलता नहीं मिली.
पिता की मेहनत लाई रंग
आदित्या के पिता स्वयं बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में उन्होंने आदित्या को बैडमिंटन खेलने का प्रशिक्षण दिया. वे स्वयं एनई रेलवे में बैडमिंटन कोच हैं. इसके बाद पिता की मेहनत रंग लाने लगी. जिले के बाद स्टेट, और इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और ढेरों मेडल अपने नाम किए. आदित्या फिलहाल ओलंपिक मेडल की तैयारी कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, राहुल गांधी बोले- BJP-RSS आपको गुलाम बना रहे
इतने मेडल कर चुकीं अपने नाम
बता दें कि आदित्या ने साल 2022 में ब्राजील डेफ ओलंपिक में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा एशिया पैसेफिक डेफ यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप सिंगल में सिल्वर, अंडर 21 गर्ल डबल्स में गोल्ड इसके अलावा मिक्स डबल में ब्राॅन्ज मेडल भी उन्होंने जीता है. वहीं इसी चैंपियनशिप के वुमेंस डबल में गोल्ड और वुमेंस सिंगल में कांस्य पदक जीत चुकीं हैं.