Bharat Express

UP News: मुजफ्फरनगर में छात्र की पिटाई के मामले में बड़ा एक्शन, प्रशासन ने स्कूल को किया सील, मान्यता रद्द करने की तैयारी

मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने सील कर दिया है. स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था.

प्रशासन ने स्कूल को किया सील

मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने सील कर दिया है. स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें महिला शिक्षक समुदाय विशेष के छात्र की दूसरे छात्र से पिटाई करवा रही थी. जिसको लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षिका के पास ही स्कूल का मालिकाना हक है.

प्रशासन ने सील किया स्कूल

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल तय मानकों को पूरा नहीं कर रहा था. जिसके चलते कार्रवाई की गई है. स्कूल को सील करने के साथ ही नोटिस जारी किया गया है. छात्र की पिटाई का वीडियो महिला टीचर के घर का है. क्योंकि स्कूल में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसलिए शिक्षिका बच्चों को अपने घर पर पढ़ा रहा थी.

छात्रों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने की तैयारी

बीएसए ने कहा कि स्कूल में लाइट-पंखे की व्यवस्था नहीं थी. कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए कोई सेक्शन नहीं था. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा यूपी बोर्ड से स्कूल की मान्यता को रद्द करने के लिए नोटिस भेजी गई है. स्कूल में पढ़ने वाले सभी 50 छात्रों को एक सप्ताह के अंदर गांव के किसी दूसरे सरकारी स्कूल में या फिर अन्य में शिफ्ट कराया जाएगा. वहीं पीड़ित छात्र को उसके परिजनों ने पहले ही स्कूल से निकाल लिया था.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: राजनीति में हमेशा कोई ‘दोस्त और दुश्मन’ नहीं होता, लोगों की मदद के लिए सरकार में शामिल हुआ…बीड में बोले अजित पवार

छात्र की पिटाई का वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि खुब्बापुर में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो सोशल माीडिया पर वायरल हुआ था. जिसे बीते अप्रैल महीने का बताया जा रहा है. जिसमें एक महिला शिक्षिका मुस्लिम बच्चे को दूसरे छात्र से पिटवा रही है. इसके अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read