Bharat Express

UP News: माफिया अतीक अहमद की बहन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस, गुड्डू मुस्लिम को दी थी पनाह

इस साल अप्रैल से आयशा नूरी फरार चल रही है और कोर्ट में पेश नहीं हो रही है. तो वहीं उसका पति अखलाक जेल में है.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रही माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आयशा के मेरठ स्थित घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. वह इस साल अप्रैल से फरार चल रही है और कोर्ट में पेश नहीं हो रही है. बता दें कि आयशा नूरी और उसके पति अखलाक पर आरोप है कि, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम को उसने पनाह दी थी और भागने में सहयोग किया था. इसी के बाद से पुलिस उसे तलाश रही है.

बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने मेरठ के नौचंदी के भवानी नगर स्थित उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया है. मालूम हो कि इस मामले में पुलिस पहले ही आयशा के डॉक्टर पति अखलाक को गिरफ्तार कर चुकी है. उमेश पाल के हत्यारों को अपने घर में पनाह देने की जानकारी सामने आने के बाद दो अप्रैल को एसटीएफ की लखनऊ टीम ने अखलाक को गिरफ्तार किया था और इसी के बाद उसे उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपी बनाया गया था. बता दें कि अखलाक के घर में गुड्डू मुस्लिम पहुंचा था, इसका खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज में हुआ था. अखलाक के घर में लगे एक सीसीटीवी में गुड्डू मुस्लिम अखलाक से मिलता हुआ नजर आया था और इसी के बाद पुलिस ने उसपर शिकंजा कसते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें- तलवार के दम पर नहीं…मोहब्बत और प्यार के पैगाम के जरिए आया इस्लाम, ‘भारत के मुसलमान हिंदू हैं’ वाले बयान पर गुलाम नबी आजाद ने पेश की सफाई

24 फरवरी को हुई थी हत्या

गौरतलब कि उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन-दहाड़े हत्या हुई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद के पूरे कुनबे के साथ ही उसके कई गुर्गों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. तो वहीं अखलाक के घर का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अतीक की बहन और बहनोई भी इस मामले में आरोपी हुए और फिर पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी कार्रवाई की. उमेश पाल की हत्या के साथ ही उनके दो गनर्स की भी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल पर फायरिंग और बम से भी हमला किया गया था. इस मामले में अतीक का बेटा असद पहले ही एनकाउंटर में मारा जा चुका है तो वहीं अतीक और उसका माफिया भाई अशरफ बदमाशों की गोली का शिकार हो चुका है. वहीं इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड ले़डी डान अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read