Bharat Express

“पूरे देश में करीब सौ करोड़ हिन्दू, आधे भी सड़क पर उतर आए तो…”, अद्वैत चैतन्य महाराज ने हिंदुओं से की ये अपील

इस्कॉन के प्रतिनिधि अद्वैत चैतन्य महाराज ने कहा कि सहिष्णुता आज हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है. वही बांग्लादेश, जिसके लिए कभी हिंदुओं ने संघर्ष किया था.

Advaita Chaitanya Maharaj

अद्वैत चैतन्य महाराज.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में हिन्दू समाज की तरफ से विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए थे.

चैतन्य महाराज ने की अपील

इस्कॉन के प्रतिनिधि अद्वैत चैतन्य महाराज ने कहा कि सहिष्णुता आज हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है. वही बांग्लादेश, जिसके लिए कभी हिंदुओं ने संघर्ष किया था, आज वहां उन पर अत्याचार हो रहा है. यह अब जरूरी हो गया है कि सभी हिंदुओं को एक साथ आना होगा और इन अत्याचारों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना होगा. पूरे देश में करीब सौ करोड़ हिन्दू हैं और अगर आधे भी सड़क पर उतर आएं तो दुनिया को हिंदुओं की ताकत का एहसास हो जाएगा.

दीपांकर महाराज ने क्या कहा?

आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने रविवार को सहारनपुर में कहा कि जब साथ खड़े होने का समय हो और आपको काम याद आ जाए तो समझ लेना आपका धर्म संकट में है. बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में ये विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. सहारनपुर का हिंदू समाज एक हो रहा है और ये संदेश दे रहा है कि न तो हिंदू बंटेगा और न ही हिंदू कटेगा.

यह भी पढ़ें- Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ दिल्ली में VHP का UN कार्यालय के सामने प्रदर्शन

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए भारतीय सरकार से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की.

-भारत एक्सपप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read