Bharat Express

Agra News: शादी वाले घर में फटा सिलेंडर, मचा कोहराम, दो महिलाओं की मौत, युवक घायल

Agra News: एसीपी हरिपर्वत आगरा मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की सिकंदरा के केके नगर में सिलेंडर फट गया है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक घर में शादी थी और हलवाई लगाए गए थे.

Agra News

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और अन्य लोग

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के बाई का बाजार में बड़ा हादसा हो गया है. बीच बाजार स्थित एक घर में सिलेंडर फटने से कोहराम मच गया है. शादी वाला घर होने के कारण तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. चारों तरफ सभी खुश थे, लेकिन तभी सिलेंडर फट गया और शादी वाले घर में मातम पसर गया.

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है और घायल अन्य लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद कर रही है. आग से सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिससे स्पष्ट होता है कि आग बहुत भीषण थी. ये हादसा थाना सिकंदरा क्षेत्र के बांई का बाजार स्थित सुंदरवन कॉलोनी में हुआ है.

पढ़ें ये भी- Mathura News: बृजमंडल में दिखने लगा होली का उत्सव, 27 फरवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम, लठ्ठमार होली के लिए एक महीने तक डंडे को पिलाया जाता है तेल

आज थी सगाई

जानकारी सामने आई है कि जिस घर में सिलेंडर फटा है. वहां आज अर्थात रविवार को लग्न और सगाई का कार्यक्रम होना था. इसीलिए हलवाई खाना बना रहे थे. बड़े-बड़े बर्तनों में खाना बनाया जा रहा था. घर में खुशियों का माहौल था, घर में आए रिश्तेदारों के लिए पकवान बन रहे थे. हलवाई पकवान बनाने में जुटे हुए थे, तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई. इससे पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. जिसको जहां जगह मिली, खुद को बचाने के लिए भागा. इसी बीच दो महिलाएं और एक युवक बुरी तरह झुलस गए. अस्पताल ले जाने पर महिलाओं की तो मौत हो गई. घायल युवक का इलाज चल रहा है.

सिलेंडर की पिन निकलने से लगी आग

एसीपी हरिपर्वत आगरा मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की सिकंदरा के केके नगर में सिलेंडर फट गया है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक घर में शादी थी और हलवाई लगाए गए थे. दो महिलाएं इस घटना में बुरी तरह झुलस गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई है. एक युवक घायल है, उसे अस्पताल में भेजा गया है. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि सिलेंडर की पिन अलग हो गई थी, इसी वजह से आग लगी. हालांकि आग लगने के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read