Israel-Palestine Conflict
Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के हमास के बीच जंग जारी है. दोनों देशों की ओर से ताबड़तोड़ रॉकेट दागे जा रहे हैं. इस बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला किया है.बता दें कि इजरायल पर शनिवार को हमास के उग्रवादियों ने अचानक हमला कर दिया. हमला इतना जोरदार था कि महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे गए. इस जंग में अब तक दोनों देशों के 500 से अधिक लोगों की जान गई है.
यात्रियों को हर संभव सहायता देगी: एयरलाइन
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 14 अक्टूबर, 2023 तक निलंबित रहेंगी.” प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन इस अवधि के दौरान किसी भी उड़ान में बुकिंग करने वाले यात्रियों को हर संभव सहायता देगी. हमास आतंकवादियों द्वारा देश पर हमला किए जाने के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की है.
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि 07 अक्टूबर 2023 को दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान AI140 को हमारे मेहमानों और चालक दल के हित और सुरक्षा में रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सभी सहायता दी जा रही है.”
यह भी पढ़ें: इजरायल में हाहाकार, हमास का खूनी खेल… घर में घुस कर मारने वाली खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ भी फेल!
लुफ्थांसा ने भी रद्द की उड़ानें
बता दें कि सिर्फ एयर इंडिया ने ही नहीं उड़ानें रद्द की है, इसके अलावा लुफ्थांसा, स्विस एयर और टर्किश एयरलाइंस सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय वाहकों ने भी उड़ान रद्द करने की घोषणा की है. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, “तेल अवीव में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, लुफ्थांसा फ्रैंकफर्ट के लिए एक ही उड़ान बनाए रखेगा, लेकिन तेल अवीव से आने और जाने वाली लुफ्थांसा की अन्य सभी उड़ानें इस शनिवार के लिए रद्द कर दी गई हैं.” इज़रायली सेना दक्षिणी इज़रायल में गाजा पट्टी की सीमा के पास विभिन्न स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रही है, जिसमें केफ़र अज़ा, सेडरोट, सूफ़ा, नाहल ओज़, मैगन, बेरी और रीम सैन्य अड्डे के शहर शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.